आन्ध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले के एक ऐसे मंदिर जो विज्ञान को भी अचंभित करता दिखाई देता है। लेपाक्षी मंदिर जिसे वीरभद्र मंदिर भी कहा जाता है, इस मंदिर में लोग दूर-दूर से एक ऐसा चमत्कारी, छत से झूलता हुआ खम्बा देखने आते हैं जिस पर इस मंदिर की पूरी मजबूती टिकी है। इस झूलते हुए पिलर के बारे में जानने के पहले चलिए जानते हैं लेपाक्षी मंदिर के इतिहास के बारे में!!!